नव निर्वाचित विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटेल का लड्डुओं से किया गया तुलादान।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
20 दिसंबर2023
रायसेन/- जिले में तहसील बरेली के खरगोन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहमदपुर में नव निर्वाचित विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटेल के प्रथम आगमन पर ग्राम के वरिष्ट भाजपा नेता पूर्व विधानसभा प्रभारी घनश्याम सिंह रघुवंशी के निवास पर। लड्डूओ से तोला गया। जहां पर बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र के लोगों द्वारा हारफूल मालाओं से ग्रामीण जनों ने नवागत विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल का स्वागत किया। जहां पर स्वागत से अभिभूत होकर नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र पटेल द्वारा कहा गया कि में अपना स्वागत कराने आपके ग्राम में नही आया। आपने जो स्नेह और आशीर्वाद मुझे दिया है। उसके लिए आपका सम्मान करने आपके बीच आया हूँ। और स्वयं उपस्थित लोगों के बीच पहुचकर। पुष्प वर्षा कर ग्राम एवं क्षेत्र के लोगो का सम्मान किया गया। जहां पर नरेंद्र शिवाजी पटेल ने उद्ववोधन में कहा कि जो वोट रूपी आशीर्वाद मुझे देकर। आप सभी क्षेत्रवासियों ने मुझे विधानसभा तक पहुचाया है। उसका में आपका हमेशा ऋणी रहूंगा। और कोसिस करूँगा की आपकी सेवा में हमेशा क्षेत्र का विकास कर। आपका यह ऋण चुका सकू। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री अभिषेक रघुवंशी द्वारा किया गया। जिसमें ग्राम एवं आसपास के वरिष्ट शिवनारायण रघुवंशी शक्ति प्रकास तिवारी रविन्द्र रघुवंशी निर्भय सिंह रघुवंशी रमेश रघुवंशी अजमेर सिंह रघुवंशी देवी प्रसाद शर्मा मोहन भारती माखनपुरी प्रेम नारायन ऊइके अनुसूचित जनजाति मंडल अध्यक्ष दयालाल कुशबाह आदित्य साहू खुमान सिंह शिल्पी दयाराम शिल्पी दाताराम शिल्पी गणपत सिंह धाकड़ खैरवाड़ा मानसिंह राजपूत बाबूलाल राजपूत मेहरवान सिंह राजपूत लछमन सिंह धाकड़ लक्ष्मी नारायन राजपूत हेमंत राजपूत गोबिंद राजपूत माधामऊ जगदीश शर्मा मनोज शर्मा संजू शर्मा कमलेश साहू सरपंच विवेक पारासर जामगढ़ विनोद त्रिपाठी सरपंच रसिक रघुवंशी देवेन्द्र राजपूत कमलेश पटेल गोपाल सिंह राजपूत धीरज बमरेले भगवान सिंह धाकड़ परमेश्वर धाकड़ तीरथ धाकड़ डॉ अरविन्द चौहान जनपद कृष्ण पाल सिंह राजपूत गुड्डू गोल वाले लक्ष्मी धाकड़ बाबूजी भगवत राय घनश्याम शर्मा सेनकुआ देवी साहू धर्मेंद्र साहू भगदेही हरिनारायण धाकड़ सरपंच दलपत सिंह धाकड़ हाकम सिंह धाकड़ मोहन सिंह धाकड़ हरिशंकर मेहरा भोडिया कुलदीप नामदेव बटेरा सहित संपूर्ण ग्रामो के नागरिक उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल का तुलादान कार्यक्रम सफल रहा। क्षेत्र में आमजन के बीच जन चर्चा में चर्चा है