*अधिकारी के संरक्षण में ग्राम पंजायतों में हो रही सरकारी खजाने की लूट,उड़ा रहे नियमों की धज्जियां*
अधिकारी की पनाह में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत पालासुन्दर जनपद पंचायत नैनपुर में उपसरपंच,सरपंच,सचिव अपनी ही दुकानों का काट रहे बिल,सरकारी नियमों की कर रहे अनदेखी। सीईओ साहब की खुली छूट,जितना लूट सके तो लूट। सीईओ साहब को जानकारी देने के बाद एवं न्यूज़ लगाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।क्या कारण है…? इसी क्रम में ग्राम पंचायत भरवेली जहां रोजगार सहायक कर। रहा मनमानी सूचना के अधिकार की भी भी देता जानकारी। किसकी पनाह में हो रही मनमानी?इनके ऊपर कोई कारवाही करने वाला है कि नहीं??क्या ये इसी तरह करते रहेंगे मनमानी…?
*राजेंद्र श्रीवास*
*प्राइम टी.वी न्यूज़*
*मंडला*