कौशाम्बी में रिश्तों की पवित्रता को कलंकित करती हैवानियत— भाई ने बहन की लूटी अस्मत, बच्चा जन्मा तो हुआ खुलासा परिवार ने इज्जत बचाने के नाम पर नवजात की ली जान
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत और रिश्तों दोनों को शर्मसार कर दिया है। जिस भाई को बहन की रक्षा करनी थी, वही हैवान बन बैठा। चचेरे भाई ने अपनी ही बहन की अस्मत लूटी, और जब सच्चाई सामने आई तो परिवार ने समाज की इज्जत बचाने के नाम पर नवजात की जान ले ली।
घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां 19 वर्षीय युवती को उसके ही चचेरे भाई ने हवस का शिकार बनाया। महीनों तक यह घिनौनी करतूत चलती रही, और जब युवती गर्भवती हुई तो परिवार ने इसे छिपाने की पूरी कोशिश की। मां-बाप ने पेट की सूजन को ट्यूमर बताकर डॉक्टर के पास जाने से भी मना कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चचेरे भाई ने युवती के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म किया, जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गई। सच्चाई छिपाने के लिए परिवार ने युवती के माता-पिता ने पेट की सूजन को ट्यूमर बता दिया और डॉक्टर के पास ले जाने से भी परहेज किया। इस तरह परिवार ने गांव वालों की नजरों से मामला छिपाने की हर संभव कोशिश की।
यह काला सच तब सामने आया जब 16 अक्टूबर को युवती का घर में ही अचानक प्रसव हो गया और एक नवजात ने जन्म ले लिया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। युवती के एक भाई को जब इसकी भनक लगी, तो उसने तुरंत सरायअकिल थाने पहुंचकर चचेरे भाई के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। समाज की इज्जत बचाने के नाम पर मां और मामा ने नवजात की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया।
जब युवती के भाई को हकीकत का पता चला तो उसने सरायअकिल थाने में चचेरे भाई के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। कुछ ही देर में तालाब से नवजात का शव बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि नवजात की गला दबाकर हत्या की गई थी।
पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी चचेरे भाई, युवती की मां और मामा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद तीनों आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए। सरायअकिल थाना पुलिस की टीमें गांव-गांव छानबीन कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। एसपी कौशांबी ने मामले को गंभीर बताते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। रिश्तों के इस काले अध्याय ने समाज को झकझोर दिया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की गहन जांच जारी रखने का वादा किया है। ऐसे मामलों में समय पर शिकायत और जागरूकता की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है।
BYTE: अभिषेक सिंह, सीओ चायल