ग्राम पंचायत श्री छत्रपुरा ग्रामीण सेवा शिविर आयोजन में पात्र लाभार्थियों के राजस्व रिकार्ड में त्वरित हुई जाति शुद्धि एवं नाम शुद्धि
*ग्राम पंचायत श्री छत्रपुरा ग्रामीण सेवा शिविर आयोजन में पात्र लाभार्थियों के राजस्व रिकार्ड में त्वरित हुई जाति शुद्धि एवं नाम शुद्धि*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
उपखण्ड भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत श्री छत्रपुरा में विगत दिवस ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हुआ इस शिविर आयोजन के दौरान ग्राम के हितग्राही कन्हैया लाल, कली बाई, कालीबाई, गुड्डी बाई निवासी खेजड्याखाल की जाति शुद्धि एवं कन्याबाई पत्नी घासीलाल निवासी खोद की नाम शुद्धि के द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। पात्र हितग्राहियों से प्राप्त आवेदन पर शिविर प्रभारी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये जिसको लेकर निर्देशानुसार मौके पर ही संबंधित पटवारी एवं कानूनगो द्वारा प्रार्थीगणों के आवेदन तैयार कर शिविर प्रभारी के समक्ष पेश किये गये। इस त्वरित कार्यवाही से लाभार्थी के चेहरों पर संतोष एवं प्रसन्नता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता, सक्रियता एवं समस्याओं के त्वरित समाधान के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस पहल को अत्यंत लाभकारी बताते हुए राज्य सरकार एवं उपखण्ड प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
*फोटो ~पात्र लाभार्थी शिविर में जाती एवं नाम शुद्धी प्रमाण पत्र प्राप्त करते*