*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*परंपरागत तरीके से 2016 से चल रही चुनरी यात्रा*
बुरहानपुर जिले से मां दुर्गा मंदिर से मां इचछादेवी मंदिर तक हमेशा चलती आ रही है गजेंद्र जी पाटिल द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 28 तारीख दिन रविवार को प्रातः 8 बजे से भव्य यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का निमंत्रण गजेंद्र जी पाटिल द्वारा दिया गया।और साथ ही हमारे क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक मंजु राजेन्द्र दादू ओर जिला महामंत्री सुभाष चौहान विधायक प्रतिनिधि मनोज टंडन ओर मंडल अध्यक्ष राजेश चारण ने भी धुलकोट क्षेत्र वासियों से निवदेन किया कि आपने क्षेत्र से अधिक से अधिक मात्रा में श्रद्धालु चुनरी यात्रा मै पहुंचे।
साथ ही विधायक ने अपने उद्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि हम आदिवासी प्राचीन समय से सनातन हिन्दू धर्म के अभिन्न अंग है और प्राचीन समय से ही हम मां जगदंबा ओर भगवान शंकर ओर राम हनुमान ओर ग्राम देवताओं को मानते आ रहे है और विधायक जी ने कहा कि मैं ओर आप छेत्र वासी भाग्य शाली है कि आपने विधानसभा क्षेत्र में प्राचीन संत शिवा बाबा मां जगदंबा देवी मां कालिका और मां बिजासनी का मंदिर सूक्त में है और साथ ही मां आशा देवी मंदिर शिव मंदिर आसिर गढ़ मै है । ओर मोती माता मंदिर लोखंडिया खकनार मै है ओर गढ़ कालिका मंदिर सराय में है।ओर प्राचीन शिव मंदिर झिरपाजरिया मै है।और ताप्ती तट महू पाल मै प्राचीन शिव मंदिर है । और खकनार मै शनि मंदिर हैं । ओर पूरा ग्राम मै मां बागेश्वरी देवी जी का मंदिर अंतर्गत हैं अपनी विधानसभा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है और आपने आदिवासी क्षेत्र में प्राचीन समय से यह मंदिरों का होना कही न कही हमारे आदिवासी समाज का श्रद्धा के केंद्र रहे हैं । हमेशा से आदिवासी समाज अपनी रीति रिवाज परंपरा और मूल्य में अपने देवी देवताओं की पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ पूजा पाठ करते आ रहे हैं।
विधायक ने यह भी बताया कि मेरे परिवार की कुलदेवी इच्छा देवी है। इसी के तहत सुभाष चौहान ने बताया कि धुलकोट ग्राम मै 12000की आबादी है ओर ग्राम मै शारदीय नवरात्र में एक ही माता जी बैठाई जाती है जिसमें 20 जाती के लोग है हर बार अलग अलग जाती से प्रतिवर्ष अनुसार अध्यक्ष रहते हैं इस बार भीलाल समाज से गिरवर सिंह पटेल अध्यक्ष है सामाजिक समरसता का पूरे जिले में एक अच्छा उदाहरण ग्राम धुलकोट है ।
बैठक में मनोज दागोडे नवल पटेल दीपक सोलंकी भागीरथी प्रजापति नत्थू मंडलोई छन्नू त्रिलोक नायक बबलू मुजाल्दे फूलचंद सोलंकी कोमल मोरे
नींबू सोलंकी किशन सोलंकी गुलाब मुजाल्दे कमल पवार दशरथ पवार मांगीलाल मोरे उपस्थित थे बैठक संचालन मनोज ने किया और आभार बबलू ने किया।
*संवाददाता दिलीप बामनिया*