रेंज एरिया डोमिनेशन अभियान में
08 वारंटियों के साथ एक 10 साल से फरार चल रहा स्थाई वारंटी आया पुलिस गिरफ्त में
संवादाता ओम सोनी
जिला पुलिस अधिक्षक ़ऋचा तोमर नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिरिक्षक कोटा रेंज कोटा द्वारा विभीन्न प्रकरणों में फरार अपराधीयों व ईनामी अपराधीयों स्थाई वांछित वारंटीयों, 299 वप्रस में फरार वारंटीयों अवैध कार्यो की चेकिंग और रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान रेंज ऐरिया डोमिनेशन के तहत सभी थानाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये थे जिसके परिपालन में पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी के द्वारा 08 वारंटीयों तथा 10 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी नंदकिशोर उर्फ किशोर पिता लक्ष्मीनारायण 40 साल निवासी नयापुरा पिड़ावा को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली। इस अभियान में पुलिस अधिक्षक झालावाड़ ़ऋचा तोमर एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं आरपीएस वृत अधिकारी वृत भवानीमण्ड़ी प्रेमकुमार के मार्गदर्शन पुनि थाना अधिकारी थाना भवानीमण्ड़ी के नेतृत्व में इस अभियान को लेकर गठित दल पुनि थाना अधिकारी थाना भवानीमण्ड़ी के द्वारा अलग अलग स्थानों पर दबीश देकर लंबे समय से फरार चल रहे 08 वारंटीयों को गिरफ्तार 10 वारंटीयों का निस्तारण करते हुए नाकाबंदी के दौरान विनोद, कालुलाल, नारायणलाल, सुरज, रामेश्वर, पृथ्वीराज, धीरपचंद, सलीमखान 08 वारंटीयों तथा 10 साल से फरार चल रहे नंदकिशोर उर्फ किशोर को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली।
फोटो :- फरार वारंटी पुलिस गिरफ्त में