Breaking News in Primes

राष्ट्रपति महोदय जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया

0 107

राष्ट्रपति महोदय जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया

 

खालवा:आज दिनांक 23/12/2024को तहसीलदार महोदय जी खालवा को हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व- संपन्न, समाजवादी,पंथ -निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक न्याय आम जनों को दिलाने वाले सिंबल आफ नालेज विश्व रत्न भारत रत्न डाॅ, भीमराव अम्बेडकर जी के बारे में देश के सम्मानीय पद पर विराजमान ग्रह मंत्री अमित शाह ने शीतकालीन सत्र में आ संवेधानिक कथनों का उपयोग सदन में किया गया था जिससे भारत के आम जन की भावनाओं को ठेस पहुंची है और ऐसी मानसिकता रखने वाले ग्रह मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए सतीफा लिया जाए को लेकर आज खालवा में अनाथ मंडी से लेकर तहसील कार्यालय खालवा रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन दर्ज कर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी आर,एन, ठाकुर जी, श्रीम, सविता बकोरिया, श्रीम,रुपा कासडे, विजय खंडेल ,जयस संरक्षक महेंद्र कुमार बढ़ाई कमल नवरे जी जनपद पंचायत सदस्य, प्रकाश साईचर भीमसिंह सुचार निखलेश पालवी, रमेश युवने, मनीष पालवी, अमरसिंह सिलाले और सभी खालवा तहसील के आम जनों ने मिलकर तहसीलदार महोदय जी खालवा को ज्ञापन सौंपा गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!