Breaking News in Primes

*रात के अंधेरे में 06 बैलो को चुराकर रखा था सोनूद नावथा के जंगल में तीन चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार*  *किसानो ने किया थाना प्रभारी का सम्मान* 

0 183

*रात के अंधेरे में 06 बैलो को चुराकर रखा था सोनूद नावथा के जंगल में तीन चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

*किसानो ने किया थाना प्रभारी का सम्मान*

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद इक़बाल*

*बुरहानपुर* | थाना नेपानगर पुलिस को रात के अंधेरे में बैलो की चोरी के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है 01अगस्त2024 को फरियादी विजय पाटील निवासी ग्राम अंधारवाडी ने रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि ग्राम अंधारवाडी में खेत पर बने जानवर रखने के टपरे में से 31-07-2024 को कृषि कार्य में उपयोग किये जाने वाले कुल 06 बेलों को अज्ञात चोर चुराकर ले गया थाना नेपानगर में अपराध क्रं. 519/2024 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना नेपानगर प्रभारी निरी. ज्ञानू जायसवाल द्वारा टीम का गठन किया गया। माल मुलजिम की तलाश में सायबर सेल की मदद ली जाकर आरोपीयों की पतारसी की गई। आरोपियों की तलाश करते संदिग्ध 01- सुरेश पिता लक्ष्मण बामनिया निवासी ग्राम मलगांव चौकी हेलापडावा झिरनिया 02- संतोष पिता धूमसिंग निवासी ग्राम सातपायरी 03- रवि उर्फ मोनू पिता अर्जुन चौहान निवासी ग्राम सातपायरी को थाने लाकर पूछताछ की गई। जिनके द्वारा बैलों की चोरी करना स्वीकार किया । चोरों ने बताया कि 31-07-2024 को रात्रि 02 से 03 बजे के बीच हम अंधारवाडी स्थित खेत में बने जानवर बांधने के टपरे से 06 बेल चुराकर ले गए थे जो सोनूद नावथा के जंगल में छुपाकर रखे है। अरोपीयो के बताये अनुसार चोरी गये 06 बेलों को सोनूद नावथा के जंगल से जप्त किया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानु जायसवाल, उनि शहाबुद्दीन कुरैशी, प्रआर.जगदीश कनेल, प्रआर.गुरूदीप पटेल, आर.गजेन्द्र रावत, आर.लालसिंग, आर.अनिल की सराहनीय भूमिका रही।

आपको बतादे आधी रात को हुई बैलो के चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले चोरो को गिरफ्तार कर नेपा थाना लाया गया जिसकी खबर लगते ही ग्राम के किसानो और ग्रामीणों ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुवे नेपा थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल का सम्मान किया और पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!