ग्राम पंचायत सचिव और उप सचिव की मिली भगत से नाली के निर्माण में चल रहे हैं जातिवाद गारी समाज और ग्रामीणों ने लगाया आरोप
▪️लोकेशन बड़नगर
▪️रिपोर्टर प्रकाश राणावत
ग्राम पंचायत सचिव और उप सचिव की मिली भगत से नाली के निर्माण में चल रहे हैं जातिवाद गारी समाज और ग्रामीणों ने लगाया आरोप
इंगारिया थाना क्षेत्र के ग्राम धुरेरी में ग्राम पंचायत के सचिव और सहायक सचिव द्वारा नाली निर्माण कार्य में खुदाई के दौरान कर रहे हैं जातिवाद गारी समाज की लोगों ने दिया आवेदन आपको बता दे गांव धुरेरी के सचिव लाखन सिंह उप सचिव पंकज साडीवाल कि मिली भगत से कर रहे हैं नाली निर्माण जोक ग्राम धुरेरी में जो चल रहा है दोनों तरफ से नाली बनाई जाए सचिव उपसचिव की दादागिरी से ग्रामीण हो रहे परेशान अपने हिसाब से लोगों के ओटले तोड़ रहे हैं जॉकी राजपूत समाज और चौधरी समाज के लोगों की बस्ती है और यह सचिव कर रहा है मनमानी जिसकी की शिकायत इंगोरिया थाने में तहसील कार्यालय पर एसडीएम कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत गई अब देखना है अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं सचिव पर होती है कार्रवाई की नहीं होती है जनपद सीईओ प्रदीप पाल से दूरभाष पर बात नहीं हुई