शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट
विशाल चुनरी यात्रा
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम सम्वत् हिंदू नव वर्ष श्रीरामनवमी के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद् मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी शहडोल द्वारा मां भवानी काली मंदिर (पैनांग तालाब विशनदाशनी हॉस्पिटल के बगल से) दुर्गा मंदिर तक विशाल चुनरी यात्रा आयोजन किया गया एवं नगर में निवासरत माताएं- बहने परिवारजनों और इष्ट मित्रों के साथ माता रानी की चुनरी
यात्रा पौनाग तलाब मां भवानी काली मंदिर डॉक्टर मुकुंद चतुर्वेदी के सामने रेस्ट हाउस शहडोल नगर में भ्रमण करते हुए समापन किया गया