Breaking News in Primes

एसकेएमएस ने मजदूरों के हित में 14 सूत्री मांग पत्र एन.एम.डी.सी. निदेशक को सौपा

0 481

एसकेएमएस ने मजदूरों के हित में 14 सूत्री मांग पत्र एन.एम.डी.सी. निदेशक को सौपा

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) एन.एम.डी.सी. के निदेशक (उत्पादन) के किरंदुल आगमन पर श्रमिक संघ एसकेएमएस के अध्यक्ष देवरायलु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल उनसे सौजन्य मुलाकात कर कर्मचारी एवं नगर परिवार के हित में 14 सूत्री मांग पत्र सौंप कर त्वरित कार्यवाही करने की गुजारिश की। श्रमिक संघ के प्रमुख मांगों में जनवरी 2022 से लंबित कर्मचारियों का वेतन समझौता, बरसों से परियोजना में बड़ी संख्या में कर्मचारी सेवा निर्मित हुए हैं, उन रिक्त पदों में तत्काल भर्ती किया जाए जिसमे स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए अधिकारियों की तरह कर्मचारियों को भी हैप्पीनेस ट्रेनिंग भेजा जाए, परियोजना अस्पताल में दो मरचुरी वाहन एवं दो बॉडी फ्रीजर की व्यवस्था अति शीघ्र होनी चाहिए, नगर मे पिछले 13 सालों से निर्माणाधीन फ्लाईओवर को तत्काल पूर्ण कराया जाए, हैदराबाद विशाखपट्नम की तरह परियोजना द्वारा रायपुर के लिए भी बस सेवा तत्काल प्रारंभ किया जाए। एसएमएस के अध्यक्ष देवरायलू देवरायलू ने कहा की प्रबंधन द्वारा उत्पादन बढ़ाने के लिए जितनी सजकता दिखाई जाती है उतना ही ध्यान कर्मचारियों के वेतन समझाने में भी दिया जाना चाहिए। हमारे इन मांगों पर प्राथमिकता के साथ विचार किया जाए। इन समस्याओं के सौहार्दपूर्ण समाधान से ही परियोजना में बेहतर उत्पादन, उत्पादकता व शांतिपूर्ण औद्योगिक संबंध निर्मित हो सकेगा । इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष रौशन मिश्रा, संगठन सचिव सुमित धर, कार्यालय सचिव नामदेव, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कटारिया, गणपत नायडू, आयतु राम सोरी, मोहन, रजत राय, मधुकर सीतापराव, वेंकट, प्रीति दूधी, बालेंद्र बघेल आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!