मध्य प्रदेश
लोकेशन धामनोद
*आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने हेतु धामनोद अनुभाव पुलिस का प्रशिक्षण आयोजन संपन्न*
धामनोद ।। शनिवार 6 अप्रैल लोकसभा निर्वाचन 200 धरमपुरी 2024 के अंतर्गत थाना धामनोद,नालछा एवं मांडव क्षेत्र के पुलिस अधिकारी,कर्मचारी एवं कोटवारों का निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण धामनोद के एक निजी महाविद्यालय में संपन्न हुआ ,प्रशिक्षण के पूर्व निर्वाचन विषयक पुलिस विभाग की एक डाक्यूमेंट्री दिखाई गई जिसमे निर्वाचन के दौरान पुलिस महकमे को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कैसे करना है बताया गया वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र जोधटा ने चुनाव की बारीकियों को समझाया तथा पुलिस की महती भूमिका को प्रतिपादित किया वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर के सहयोग के लिए मास्टर ट्रेनर दिनेश चंद्र चौधरी व राजीव चौरसिया भी उपस्थित एस डी ओ पी मोनिका सिंह ने प्रशिक्षण की महत्ता को समझाते हुए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की हिदायत दी इस अवसर पर थाना प्रभारी धामनोद अमित सिंह कुशवाह,थाना प्रभारी नालछा ईश्वर सिंह चौहान,थाना प्रभारी मांडव अभय नेमा अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों सहित उपस्थित थे
उपरोक्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो अर्जुन गोरे सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी व सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र दवे द्वारा प्रदान की गई