खुले में कचरा गंदगी फेंकी तो समझो खैर नहीं नपा सीएमओ सुरेखा जाटव ने सफाई अमले के
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
साथ ने दुकानों का निरीक्षण किया लापरवाही मिलने पर किया जुर्माना
रायसेन नगर पालिका की सीएमओ सुरेखा जाटव में सफाई अ
मले के साथ रायसेन शहर की होटल दुकानों का किया निरीक्षण। गंदगी मिलने पर नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव द्वारा दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़ताल सा मचा रहा। नगर पालिका परिषद द्वारा स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई जिसमें डस्टबिन नहीं होने पर गंदगी पाए जाने पर खुले में कचरा फेंकने पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई। जिसमें 23 स्पॉट फाइन किए गए और राशि ₹2700 राशि वसूल की गई । इस अभियान में स्वच्छता निरीक्षक शशिकांत मोहोड़ राजेश कांकर अजब सिंह लोधी थान सिंह लोधी भीम सिंह प्रजापति आदि में रानी योगदान दिया।