सम्पूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को किया जा रहा है प्रेरित
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन 02 अप्रैल 2024
जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अधिकाधिक मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं द्वारा महिलाओं को लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। संसदीय क्षेत्र-17 होशंगाबाद में शामिल उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल 2024 को मतदान होना है। इसी प्रकार भोजपुर विधानसभा के बाड़ी विकासखण्ड के ग्राम गोल में स्व-सहायता समूहों की दीदियों द्वारा घर-घर जाकर महिलाओं को आगामी 07 मई को मतदान केन्द्र जाकर मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। रायसेन सांची,गैरतगंज बेगमगंज औबेदुल्लागंज सहित अन्य क्षेत्रों में भी विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में वोट करने के लिए प्रेरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम निर्वाचन में जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत सम्पूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों में रैली चित्रकला रंगोली पोस्टर मानव श्रृंखला आदि के माध्यम से लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया जा रहा है।