कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रगान जन-गण-मन का हुआ सामूहिक गायन
बैतूल 01 अप्रैल 2024
माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में राष्ट्र गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन हुआ। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की उपस्थिति में गायन के समय सीईओ पंचायत श्री अक्षत जैन, एडीएम श्री जे.पी. सैयाम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सोनी, उप जिला अध्यक्ष श्री अजीत मरावी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्रगान गाया जाता है। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम प्रतिमाह के प्रथम कार्य दिवस पर कार्यालय प्रारंभ होने के तत्काल पूर्व समारोहपूर्वक आयोजित किया गया।