अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन कार्यों को पहलेदें प्राथमिकता: कलेक्टर सूर्यवंशी
अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर तुरंत लगाए अंकुश
बैतूल 01 अप्रैल 2024
लोकसभा निर्वाचन के अनुक्रम में निर्वाचन कार्यों में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का प्राथमिकता से निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी कलेक्टोरेट सभागार में सोमवार को निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उन्हें सौंपे गए दायित्वों की बिन्दूवार समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन, सहायक कलेक्टर श्री ऐश्वर्य वर्मा, एडीएम श्री जयप्रकाश सैय्याम, एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
अवैध कॉलोनियों पर लगाए अंकुश
कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को संबोधित करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों की बढ़ती संख्या की वजह उनके निर्माण को प्रारंभ अवस्था में ना रोककर उसके वैध होने का इंतजार करना है। यह सोच उचित नहीं है। किसी भी क्षेत्र में यदि इस प्रकार की कॉलोनी बनना शुरू होती है उसी समय उनके विरूद्ध कार्रवाई करें। फिर इन कॉलोनियों के विरूद्ध रेरा जैसे दूसरे आयोग कार्रवाई करते है। जब हम अपना काम ईमानदारी से नहीं करते तब दूसरी एजेंसियों हमारा काम करती है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से समन्वय करें। ऐसी संपत्तियों के क्रय विक्रय पर भी रोक लगाए।
बंदरों को करें रेस्क्यू
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विगत दिनों बंदरों के द्वारा राहगीरों को काटे जाने की घटनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि बंदरों को रेस्क्यू करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बेहद खेदजनक है कि जिम्मेदार अपनी बढ़ती अधिकारी जिम्मेदारी एक दूसरे पर डाल रहे है। उन्होंने कहा कि आप लोग आपसी समन्वय के साथ काम करें। आम आदमी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। मानव जीवन सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी है और हमें हर हाल में उन्हें सुरक्षा प्रदान कराना है।
लंबित विभागीय जांच को करें एक माह में पूर्ण
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों से कहा कि आपके अधीनस्थ विभाग में विभागीय जांच काफी लंबे समय से लंबित है। इन पर आप लोग कार्रवाई नहीं कर रहे। पुरानी शिकायतें नहीं निपटाने के कारण नई शिकायतें पुरानी शिकायतों में जुड़ जाती है। विभागीय जांच की संख्या बढ़ती जाती है। एक माह के भीतर लंबित विभागीय जांच पूरी करें।
उन्होंने लायजनिंग कार्य में लगे अधिकारियों से कहा कि आब्जर्वर हमारे अतिथि है जो हमारे संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन कार्य संपादन कराने आए है। वे भौगोलिक स्थिति से परिचित नहीं है। उनके साथ प्रोटोकॉल और डेकोरम को मेंटेन करें। वो कभी कहीं भी संसदीय क्षेत्र का भ्रमण कर सकते है और उनके भ्रमण स्थल पर पहुंचने पर उनके प्रवास, सुरक्षा आदि व्यवस्था अपडेट रखे।
मतदान केन्द्रों पर हो आवश्यक सुविधाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं, विद्युत व्यवस्था, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था अपडेट रखें। दिव्यांग और 85+ मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैम्प आदि व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।