शहडोल से गणेश कुमार केवट की रिपोर्ट
दीवार लेखन कर दिया मतदान का संदेश
शहडोल 22 मार्च 2024- शहडोल जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इसी कड़ी में शहडोल जिले के जयसिंहनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गोपालपुर में दीवार लेखन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। दीवारों में पहले मतदान फिर चलपान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के स्लोगन लिखे गए। साथ ही 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील भी की गई।