शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट
आर्मी भर्ती हेतु अग्निवीर योजना अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन
शहडोल 12 मार्च 2024 – अग्निवीर योजना के अंतर्गत आर्मी में भर्ती हेतु प्रशिक्षण देने के लिए संभाग के शासकीय आई.टी.आई. महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जेड.आर.ओ. जबलपुर की अनुभवी टीम एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अग्निवीर किस तरह से युवाओं के लिए हितकारी योजना है तथा इसका देश हित में क्या महत्व है, साथ ही साथ यह महत्वपूर्ण है कि युवाओं के जीवन को किस तरह से अनुशासित बनाता है। अग्निवीर के माध्यम से देश की सेवा के लिए सबसे अच्छा मौका है। इससे युवाओं को रोजगार मिलने के साथ देश की सेवा का सुनहरा अवसर मिल रहा है। प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को आनलाइन भर्ती प्रकिया, शैक्षणिक योग्यता एवं आवश्यक अहर्ता एवं वेतनमान से लेकर सभी प्रकार जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारी श्री ओंकार गवली एवं श्री विश्वास कुमार शुक्ला ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण को पूर्ण कराने में सहयोग और सतत संचालन हेतु निर्देशित किया। अग्निवीर योजना के माध्यम से भर्ती हेतु बीडियों के द्वारा संपूर्ण प्रकिया की जानकारी प्रदान की गई एवं इस संबंध में पंपलेट भी बाटे गये। इस दौरान कार्यकम को सफल बनाने में आई.टी.आई. महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस. के. वर्मा, कैरियर काउंसलर श्री संजय गुप्ता, श्री डी.वी. नापित एवं श्री प्रदीप कुमार पाण्डे की उपस्थित रही है। विद्यार्थियों को भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय शहडोल में संपर्क कर सकते है।