कलेक्टर दुबे ने मण्डीदीप पहुंचकर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन जिले के मण्डीदीप में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 13 मार्च 2024 को लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा मंगलवार को मण्डीदीप पहुंचकर कार्यक्रम के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्वेता पवार सहित गौहरगंज एसडीएम एवं संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।