“किरंदुल श्रमिक संघ इंटक ने भव्य समारोह कर अपने सेवानिवृत्ति सदस्य को दी ससम्मान विदाई’
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा परम्परानुसार किरंदुल परियोजना में दीर्घ अवधि तक सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुये वरिष्ठ सदस्य रामेश्वर लाल यादव का स्मृति चिन्ह, शॉल, तिरंगा गमछा से एमएमडब्ल्यूयू शाखा किरंदुल के सचिव ए.के. सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी एवं समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ छनन संयंत्र में सहकर्मी के रूप में कार्य करने वाले साथियों द्वारा वरिष्ठ सदस्य रामेश्वर लाल यादव के कार्यकाल के समय साथ बिताये गए पलों को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किए तथा उनकी कर्मठता तथा अनुशासन, उनकी नियमित दिनचर्या, यूनियन और समाज के प्रति उनके समर्पण एवं योगदान से युवा साथियों को प्रेरणा लेने की बातें कही। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ओम कुमार साहू कुमार, नथेला राम नेताम, जी रवि, त्रिलोक बांधे, एम के मल्लाह, अशोक रात्रे, अरुण कुमार, ओमप्रकाश, नागनाथ, ईमरान सहित श्रम संघ के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं सदस्यगण उपस्थित थे।