लोकेशन
जिला सुरजपुर खडगवा छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी
यातायात के नियम के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री अंकित कुमार गर्ग एवं उप महानिरीक्षक श्री एम आर अहीरे पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के द्वारा आदेशित किया गया था जिसके तत्वाधान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शोभराज अग्रवाल सूरजपुर व पुलिस अनु. अधिकारी श्री अरुण नेतम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के रूप में आज दिनांक 1/3/24 को लोगों को जागरूक करने के लिए आज चौकी खड़गवां से जागरूकता अभियान का आगाज किया गया है चौकी प्रभारी खड़गवां श्री योगेंद्र जायसवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया गया इस मौके पर ग्राम पंचायत खड़गवां सरपंच भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव विश्वजीत सोनी शुभम जायसवाल सौरभ गुप्ता उपस्थित थे। प्राइम्स सन्देश न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।