ख़राब मौसम में भी मुसाफिर को बैठाने कि चिंता नहीं हमें बस हमारा हाथ ठेला सुरक्षित रहना चाहिए
दैनिक प्राईम संदेश मोहम्मद इकबाल के साथ कुणाल दशोरे
नेपानगर | बस स्टॉप नेपानगर पर नगर पालिका द्वारा लापरवाही बरती जा रही है पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश चौहान ने जहाँ मुसाफिरों के सुविधा के लिये बस स्टेंड पर छोटा बस स्टॉप बनवाया था मुसाफिरों को गर्मी से बचाने के लिये पंखे लगवाए गये थे मगर अब वर्तमान अध्यक्ष कहो या नगर पालिका का सम्बंधित विभाग इस ओर कतई ध्यान ही नहीं दे पा रहा है दुरदराज ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले मुसाफिरों को धुप हो या बारिश हो या हो ठंड बाहर मेन सड़क पर अपने मासूम बच्चो को निचे बैठाकर बस का इंतज़ार करना पड़ता है और मुसाफिरों कि परेशानियों को देख पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश चौहान के द्वारा प्रयास कर छोटा बस स्टॉप बनाया गया था जो अब वर्तमान नपा अध्यक्ष के दौर में एक होटल व्यवसाई ने छोटे बस स्टॉप के अंदर अपना हाथ ठेला खड़े कर रखा है शायद उसकी भी यह सोच होंगी के ख़राब मौसम में मुसाफिरों बैठाने कि चिंता क्यु करे अपना हाथ ठेला सुरक्षित रहना चाहिए इस होटल व्यवसाई कि खास बात यह भी है कि बस स्टेंड के प्रांगन में इसके द्वारा लम्बा छोड़ा तम्बू तान रखा है यु समझो के लम्बा चौड़ा अतिक्रमण कर रखा गया है यहाँ तक कि इस बन्दे ने मुसाफिरों कि प्यास बुझाने के लिये बनाई गई पानी कि टंकी को भी अपने तम्बू के अंदर कर लिया है ताकि भले ही मुसाफिर को पिने के लिये पानी न मिले उसे अपने वापर के लिये मिल जाना चाहिए इसकी होटल के फैलाव से मुसाफिरों को छोटा बस स्टॉप नज़र ही नहीं आता और न ही बसे अंदर आती है बुरहानपुर के ओर से बस आने वाली हो या नेपानगर से बुरहानपुर कि तरफ जाने वाली बसे हो अक्सर सभी बसे मेन सड़क पर ही सवारियों को उतारते और बैठाते नज़र आती है बस स्टेंड के प्रांगन में खटारा बसों को खड़े रखने का स्थान बना लिया गया है |
आप को बतादे नपा अध्यक्ष के खसम खास वार्ड पार्षद द्वारा भी दो तीन बार इस मामले को लेकर शिकायत भी कि गई मगर अफ़सोस जहाँ भी इन्होने शिकायत कि सम्बंधित विभाग ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया और परदेसी मुसाफिर बिचारा सड़क पर घंटो अपने परिवार को लेकर खड़ा रहकर बस का इंतज़ार करने को मजबुर हो रहा है |
इनका है यह कहना
1. कल जाकर देखता हूँ पता करता हूँ क्या मामला है निकालेंगे कुछ हल नेता प्रतिपक्ष रमेश कैथवास
2. बस स्टॉप से एक बार पहले भी हाथ ठेला हटवाया गया था कल हटवा देते है मुख्य नपा अधिकारी नेपानगर श्री सिकरवार