श्री श्री 1008 महंत श्री स्वामी अभिराम दास जी त्यागी एवं संपूर्ण भारत से पधारे हुए महान संतो, के धामनोद आगमन पर विशाल शोभा यात्रा
मध्य प्रदेश
लोकेशन धामनोद
रिपोर्टर मोनू पटेल
*श्री श्री 1008 महंत श्री स्वामी अभिराम दास जी त्यागी एवं संपूर्ण भारत से पधारे हुए महान संतो, के धामनोद आगमन पर विशाल शोभा यात्रा*
धामनोद- दिनांक 6 मार्च 2024 फाल्गुन मास की कृष्ण एकादशी को धामनोद शहर में शहरवासियों के कई वर्षों के पुण्योदय होने पर ऐसे महान संतों का आगमन होता है ऐसे ही एक कड़ी में दिनांक 6 मार्च बुधवार को पूरे विश्व के श्रद्धैय संत हिमालय वासी श्री श्री 1008 श्री स्वामी अभीराम दास जी त्यागी का धामनोद में आगमन हो रहा है जिसमें भक्त मंडल गुजरी द्वारा बैंड बाजे ढोल ताशे एवं नगाडो से वेंकटेश बालाजी मंदिर (पुराने बस स्टैंड) से लेकर बालाजी मंदिर गुलझरा तक निकल जाएगी जिसमें श्री श्री स्वामी महाराज एवं भारतवर्ष से पधारे समस्त महान संतों का स्वागत वंदन किया जाएगा