जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं का किया गया निराकरण
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन27 फरवरी 2024
कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे तथा संयुक्त कलेक्टर पीसी शाक्य द्वारा जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। कुछ प्रकरणों में संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में अधिकांशतः प्रधानमंत्री आवास वृद्धावस्था सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन विद्युत बिल आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर अल्का सिंह विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।