“किरंदुल संयुक्त खदान मजदूर संघ का 20वां त्रैवार्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) लौह नगरी किरंदुल में एनएमडीसी परियोजना की स्थापना के समय से ही मजदूरों के हितों के लिए गठित यूनियन संयुक्त खदान मजदूर संघ का त्रैवार्षिक सम्मेलन नगर के फुटबॉल ग्राउंड के समीप स्थित मंगल भवन में किया जा रहा है। यह अधिवेशन का. आरडीसीपी राव, महासचिव एसएमएस (केंद्रीय) की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि एनएमडीसी परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री पदमनाभ नाईक, विशिष्ट अतिथि आर राजा कुमार, महाप्रबंधक (उत्पादन) एम सुब्रमण्यम महाप्रबंधक (विद्युत) मृणाल राय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद किरंदुल थे। मजदूर संघ का यह अधिवेशन दो सत्रों में किया जा रहा है। जिसमें पहला खुला अधिवेशन जो की प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमें परियोजना के सभी विभागों से जीतकर आए संघ के सभी डेलिगेट्स, नगर के सामाजिक प्रतिनिधि, एनएमडीसी परियोजना के अधिकारीकरण, पत्रकार बंधु एवं एसएमएस के सम्मानीय साथी शामिल थे। इस अधिवेशन में सभी वक्ताओं ने बारी बारी एनएमडीसी एवं मजदूरों के हितों एवं परियोजना के विकास के साथ नगर विकास पर विचार व्यक्त करते हुये अपना अनुभव सांझा किया। इस खुले अधिवेशन के बाद द्वितीय सत्र के तहत संघ के पदाधिकारी का चुनाव किया जाना है। जिसमें विभिन्न विभागों से जीत कर आए 94 डेलिगेट्स द्वारा मतदान के जरिए अध्यक्ष, सचिव, कार्यकारी अध्यक्ष, संगठन सचिव, कार्यालय सचिव, एवं अन्य ऑफिस बैरर के भाग्य का फैसला किया जाएगा।