Breaking News in Primes

पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 में जिले के लिए चयनित अभ्यर्थियों

0 230

पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 में जिले के लिए चयनित अभ्यर्थियों

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

का किया गया सत्यापन और दस्तावेज परीक्षण

कलेक्टर दुबे ने अभ्यर्थियों के सत्यापन और दस्तावेज परीक्षण की कार्यवाही का किया निरीक्षण

 

रायसेन 24 फरवरी 2024

आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के संबंध जारी दिशा-निर्देशानुसार रायसेन जिले हेतु चयनित अभ्यर्थियों का सत्यापन और दस्तावेज परीक्षण की कार्यवाही शनिवार को रायसेन स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में की गई। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा प्रातः ही शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पहुंचकर अभ्यर्थियों का सत्यापन और दस्तावेज परीक्षण की कार्यवाही का अवलोकन किया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे तथा एसडीएम मुकेश सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई जिससे अभ्यर्थियों को किसी भी जानकारी के लिए परेशान नहीं होना पड़ा। इसके अलावा महाविद्यालय परिसर में ही अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शासन द्वारा निर्धारित दर पर शपथ पत्र बनवाने तथा नोटरी की व्यवस्था भी की गई। जिससे कि शपथ पत्र नहीं लाने वाले अभ्यर्थियों को बाहर कहीं भटकना नहीं पड़ा।

पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 के माध्यम से रायसेन जिले हेतु चयनित 124 अभ्यर्थियों को सत्यापन और दस्तावेज परीक्षण हेतु सूचना पत्र जारी किए गए थे। साथ ही साथ ही दूरभाष ई-मेल व्हाट्सएप के माध्यम से भी संबंधित अभ्यर्थियों को सूचना दी गई है। जिले हेतु चयनित 124 अभ्यर्थियों में से 91 अभ्यर्थी ही शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में उपस्थित हुए जिनके सत्यापन और दस्तावेज परीक्षण की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण की गई। शेष 33 अभ्यर्थी अनपुस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!