लोकेशन
जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़ संवाददाता शत्रुघन तिवारी
हेड लाईन
सूरजपुर पचीरा में अनोखा मामला, बिना टोल प्लाजा पार किये कट गए पैसे।
सूरजपुर। फ़ास्टटैग के माध्यम से हम अपनी गाड़ी का टोल टैक्स देते हैं और सरकार भी डिजिटल भुगतान करने पर जोर देती है। जरा सोचिये… यदि आपकी गाड़ी आपके घर में हो और बिना टोल गेट पार किये आपके फ़ास्टटैग अकॉउंट से पैसे कट जाएं तो आपका रिएक्शन क्या होगा। जी हां… हम सच कह रहे हैं ऐसा ही एक वाकया सूरजपूर जिले के तैयब के साथ हुआ जब रात 9 बजे उनके मोबाइल में मैसेज आया कि, टोल प्लाजा पचीरा से पैसा कटा है। वह डर जाते हैं कि, मैंने तो अपनी इनोवा गाड़ी को गैरेज में रखा है फिर पैसा कैसे कट रहा है। कहीं मेरी गाड़ी चोरी तो नहीं हो गई है।
तैयब दौड़कर अपने गैरेज पहुंचते हैं तो वहां उनकी गाड़ी खड़ी मिलती है। जिसके बाद वह रहत की सांस लेते है और फिर दो दिन के बाद उनकी मोबाइल में फास्ट्रेक का मैसेज आता है कि, फिर पैसा कट गया है। जिसके बाद वह टोल प्लाजा पहुंचते हैं और वहां के कर्मचारियों से इसकी शिकायत करते हैं। इस पर वहां के कर्मचारियों ने कहा कि, इसकी जानकारी आपको हेड ऑफिस से मिलेगी और फिर वो वापस आ जाते हैं। प्राइम्स सन्देश न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।