आज थाना आजाद नगर के सब इंस्पेक्टर विजेन्द्र शर्मा जी को टी आई बनने पर बधाई दी
हमीद कुरेशी इंदौर
आजाद नगर थाना के डी सी पी अभिनाव मिश्रा जी और ए सी पी आशीष पटेल जी द्वारा विजेंद्र शर्मा को स्टार लगाए गए और आजाद नगर मदीना गेट पर भाजपा अल्पसंख्याक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री वारिस खान और सभी दुकान दारो द्वारा सम्मान किया गया इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा वार्ड अध्यक्ष साजिद कुरेशी युसुफ भाई राजा भाई युनुस खान साबिर भाई जुनैद खान और सभी साथियों द्वारा पुष्पमाला पिनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया सभी साथियों ने बधाई दी आभार वारिस खान ने माना