“समलवार में भाकपा के वरिष्ठ सदस्य भीमाराम कुंजाम की याद में उनके पुत्र ने बनाया स्मारक”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
“भूतपूर्व विधायक मनीष कुंजाम के द्वारा किया गया स्मारक का अनावरण”
किरंदुल (प्राईम संदेश) किरंदुल नगर के निकटतम ग्राम समलवार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ पार्टी सदस्य भीमाराम कुंजाम की मृत्यु उपरांत उनके पुत्र द्वारा अपने पिता की याद में स्मारक का निर्माण कराया गया। जिसका अनावरण भूतपूर्व विधायक मनीष कुंजाम के द्वारा किया गया। कामरेड भीमाराम कुंजाम भारती कम्युनिस्ट पार्टी के बहुत ही पुराने एवं वरिष्ठ पार्टी सदस्य रहे हैं। विगत दिनों वे काम के सिलसिले में आंध्र प्रदेश गए हुए थे। वहां से वापस आने के दौरान उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। विदित हो कि भीमाराम कुंजाम समलवार के मुखिया थे। एवं क्षेत्र के विकास के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले उन्होंने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। उनके आकस्मिक निधन के उपरांत उनके पुत्र जो की अखिल भारतीय नौजवान सभा के पदाधिकारी हैं। अपने पिता की याद में समलवार गांव में ही एक स्मारक बनवाया। जिसका अनावरण भूतपूर्व विधायक मनीष कुंजाम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर के साजी, जोगा कुंजाम, बोमड़ा कवासी, जितेंद्र सोरी, समलवार सरपंच सुखराम कुंजाम, उप सरपंच लच्छु कुजाम, भाकपा शाखा सचिव संतु कुंजाम, मृतक भीमाराम कुंजाम के पुत्र जोगा कुंजाम, पुत्री प्रिया कुंजाम, सोमारी कुंजाम एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।