बैतूल जिलें का लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बना घोटालों का अड्डा !
जल जीवन मिशन और नल जल योजन को बंटाधार करने में विभाग ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका ?
पीएचई नर्मदापुरम में पदस्थ एसी महेश अहिरवार और बैतूल जिलें में पदस्थ ईई आरएल सेकवाल के कारनामें
मनीष कुमार राठौर / 8109571743
भोपाल / बैतूल । मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लक्ष्य और उद्देश्य को पलीता लगाते बैतूल जिलें में पदस्थ कार्यलापन यंत्री आरएल सेकवाल और उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों ने जीवन मिशन और नल जल योजन का ऐसा बंटाधार किया है कि जिसकी भरपाई करने में शासन को दुबारा करोड़ों रुपए खर्च करने पढ़ेंगे, जी हा ये बिलकुल सच है जिलें में चल रहे कार्यों की लोकायुक्त या आर्थिक अपराध ब्यूरो से जांच कराई जाए तो मालूम चलेगा की जो निर्माण कार्य उपयंत्रि, एई और एसडीओ के मार्गदर्शन में कार्यलापान यंत्री के संरक्षण हुए वो इतने घटिया और निम्न स्तर के है की प्रधानमंत्री मोदी हर घर में नल और जल पहुंचाना चाहते है, तो वही इन अधिकारियों की टीम पानी के जगह हवा क्योंकि इनके द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता आप फोटो वीडियो में साफ देख सकते है । जिसकी जानकारी नर्मदापुरम में बैठें एसी महेश अहिरवार को महीनों पहले दी जा चुकी थी जिसके बाद भी कार्यवाही के नाम पर एक बार जवाब देने पर कॉल नहीं उठाना इनकी कार्यशेली को दर्शाता है, कि एक उच्च अधिकारी बैतूल, हरदा के साथ नर्मदापुरम संभाग को किस प्रकार चलाते होंगे ।
बिना नल के स्टैंड और जमीन के एक मीटर नीचे दबे पाईप दे रही भ्रष्टाचार की गवाही !
बैतूल जिलें की भीमपुर, मुलताई, घोड़ाडोंगरी सहित अन्य ब्लॉक में घडल्लें से नियमों को तक पर रखकर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जिसके लिए भोपाल में बैठें मुख्य अभियंता को नर्मदापुरम संभाग में घूम कर देखना चाहिए कि किस प्रकार शासन प्रशासन की राशि दुर्पयोग ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है । वही बात करें बैतूल जिलें की मुलताई तहसील के दहुआ, बागोड़ा, चिलहटी, मालेगांव, पारसढोह के साथ बैतूल के बडोरा में घोड़ाडोंगरी के बकुड, चोपना और भीमपुर के जामू के साथ अन्य और बहुत से स्थान है जहां के कार्य को आप देखेंगे तो मालूम चलेगा की किस प्रकार नियमों को तक पर रखकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता के हक पर डाका डाला है । आपकी जानकारी के लिए बताने की प्राइम संदेश और प्राईम्स को टीवी न्यूज़ के पास ऐसे अनेक फोटो वीडियो अलग-अलग गांव के हैं जहां पर ग्रामीणों के द्वारा खुद काम किया गया है क्योंकि नल जल योजना में जो कार्य हुए हैं उसमें ठेकेदार सीमेंट के पोल लगा तो देता है परंतु पानी से कभी तराई नहीं करता है तो कभी पाइप को मिट्टी से दबता नहीं है जिसके कारण ग्रामीणों ने खुद पाइप को मिट्टी से दबाया और अपने घर के सामने लगे स्टैंड की पानी से तराई की इन सारी जानकारी से आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि बैतूल जिले के पीएचई विभाग में किस तरीके से भ्रष्टाचार का बोलबाला है जहां पर अधिकारियों के द्वारा फील्ड का निरीक्षण नहीं करते हुए सिर्फ खाना पूर्ति की कर मुंह दिखाई की रस्म अदा कर दी जाती है ।
क्या कहना है ।
आप मुझे जानकारी भेजिए उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी ।
राजेंद्र हिरोदिया प्रमुख अभियंता भोपाल पीएचई
कॉल किया गया था उठाया नही, परंतु प्राईम संदेश के द्वारा 3 महीने पहले जानकारी दी थी वर्तमान में कार्यवाही जानना चाहा तो कॉल नहीं उठाया न ही कोई कार्यवाही की गई ।
महेश अहिरवार एसी नर्मदापुरम पीएचई
कार्यवाही से बचते है, वही कॉल उठाने से परहेज करते हुए गोलमोल जवाब देकर अपने दायित्व से बचते है, कॉल नही उठाया ।
आरएल सेकवाल ईई बैतूल पीएचई