“छ.ग कुर्मी क्षत्रिय समाज किरंदुल द्वारा वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय समाज किरंदुल का नव वर्ष के उपलक्ष्य में नगर में पारिवारिक मिलन समारोह छत्तीसगढ़ भवन किरन्दूल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्री वाई.आर.वर्मा द्वारा किया गया उनके द्वारा जीवन में समाज के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया तथा सामाजिक रुप से सभी सदस्यों को एकता बनाए रखने की बात कही गई । विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित टी आर वर्मा इंस्पेक्टर सी आई एस एफ ने सुदूर क्षेत्र में आकर रहने वाले सदस्यों के समाज के प्रति जुड़ाव की तारीफ की और समाज के सभी लोगों को इसके लिए बधाई दी । साथ ही आगे भी इसी तरह से एक साथ मिलकर रहने की बात कही। विनोद दिल्लीवार मैनेजर माइनिंग ने समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर कार्य करने की बात कहा, कार्यक्रम का संचालन किरंदुल इकाई के सचिव घनश्याम वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री जी एल वर्मा , डागेंद्र वर्मा, माधव वर्मा, भारद्वाज वर्मा, हेमशंकर वर्मा ,चंद्र प्रकाश कौशिक, राहुल भारदिय, सुनील वर्मा, चीमेश देशमुख, धर्मेंद्र देशमुख, दीपक वर्मा , बलदाऊ वर्मा, तथा महिला अध्यक्षा श्रीमती आशा वर्मा ,समाज के महिला सदस्य श्रीमति सीमा वर्मा, अनामिका वर्मा, कविता वर्मा, तेजेश्वरी वर्मा, मेनका वर्मा, रितु वर्मा, भुवनेश्वरी वर्मा, दीपिका देशमुख, कविता वर्मा, झम्मित भारदीय, हेतल दिल्लिवार, रागिनी वर्मा, प्रिया कौशिक, कविता वर्मा, देविका वर्मा, लोपा देशमुख सभी मुख्य रूप से उपस्थित थे।