Breaking News in Primes

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर हमले का कांग्रेसियों ने महामाया

0 246

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर हमले का कांग्रेसियों ने महामाया

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

चौक पर धरना देकर किया विरोध,कांग्रेस के प्रमुख वक्ता बोले न्याय यात्रा की सफलता से घबराए भाजपा के नेता अब डाल रहे हैं बाधा

रायसेन।कांग्रेस पार्टी के देश और मप्र व्यापी आव्हान के तहत रायसेन शहर के महामाया चौक पर कांग्रेसियों ने राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा पर हमले के विरोध में धरना दिया ।यहां कांग्रेसियों ने एकत्रित हुए और कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वक्ताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।इस दौरान कांग्रेसियों ने धरने में कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा दूसरे प्रदेशों में ठीक तरह से चली ।लेकिन वह आसाम पहुंची।वहां भाजपाइयों द्वारा सोची समझी साजिश के तहत बाधाएं डाली जा रही हैं ।वहां उनकी यात्रा पर सरेआम हमला किया गया इस घटना में आसाम के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष घायल हो गए हैं युवा तुर्क कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी चोटें आईं। अब तो भाजपा के बड़े नेता भी न्याय यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन से बुरी तरह से घबरा गए है।

इसी के चलते आसाम की भाजपा सरकार द्वारा राहुल गांधी की न्याय यात्रा में बाधाएं डाली जा रही हैं।किन्तु इस न्याययात्रा में राहुल गांधी को अपार सफलता मिल रही है ।इसलिए भाजपा के बड़े नेता सभी बहुत परेशान है ।कांग्रेस पार्टी के बढ़ते ग्राफ को देखकर भाजपा षड्यंत्र रचकर ऐसा दुष्प्रयास कर रही है ।लेकिन उनका यह प्रयास कांग्रेसी बिल्कुल सफल नहीं होने देंगे। इस धरने में कांग्रेस पार्टी के नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल कांग्रेस जिला महामंत्री नारायण सिंह ठाकुर ,कामता प्रसाद राजोरिया, प्रदीप दीक्षित, हकीम उद्दीन मंसूरी कांग्रेस पार्षद प्रभात चावला मीडिया प्रभारी जावेद अहमद खान ,मजहर कबीर फाईज कबीर,मलखान सिंह रावत,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास शर्मा, रुपेश तंतवार जावेद कदीर रमाकांत मीणा ,राजू माहेश्वरी,संजय विश्वकर्मा, असलम खान हबीब हिंदुस्तानी ,अकील इंडियन टाइगर कुरैशी ,अब्दुल खालिद आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!