Breaking News in Primes

श्रीरामलला स्थापना और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भवन पर

0 103

श्रीरामलला स्थापना और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भवन पर

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

होने वाली रोशनी से शिक्षा विभाग दूर

शिक्षा विभाग कर रहा शासन के आदेश की अवहेलना

मप्र शासन शिक्षा विभाग और अन्य स्तर से हुए थे शासकीय भवनों पर लाइटिंग करने के आदेश

21 से 26 जनवरी 2024 तक सभी सरकारी भवनों पर की जाना है प्रकाश व्यवस्था

बीईओ आर.आर. सिंह की बड़ी लापरवाही

खुद बीईओ ने भी स्कूलों के लाइटिंग करने के निर्देश दिए और अपने कार्यालय पर रोशनी करना भूले

विवादों से पुराना नाता है बीईओ आर.आर.सिंह का

एसडीएम पल्लवी वैद्य एवं तहसीलदार अम्बर पंथी के संज्ञान में लाने पर उन्होंने कहा शासन के आदेश का पालन न होने की करेंगे जांच

जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया बीईओ की लापरवाही से बेखबर

-जिला कलेक्टर अरविंद दुबे से हस्तक्षेप की दरकार

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!