श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में साढ़े पांच लाख की लागत से होगा नाली कवरिंग का कार्य वार्ड वासियो ने जताया महापौर का आभार
लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
*श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में साढ़े पांच लाख की लागत से होगा नाली कवरिंग का कार्य वार्ड वासियो ने जताया महापौर का आभार*
कटनी -: नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने आज 20 जनवरी को निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक की गरिमामयी उपस्थिति में श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में नाली कवरिंग कार्य का भूमिपूजन वार्ड की वरिष्ठ महिला सरला पाठक के द्वारा करयाइस दौरान वार्ड वासियो ने महापौर और निगमध्यछ का पुष्प गुच्छ से किया स्वागत
इस दौरान स्थानीय पार्षद अर्चना विनीत जायसवाल, एमआईसी मेंबर शशिकांत तिवारी, पार्षद संतोष शुक्ला, इंजीनीयर संजय मिश्रा ठेकेदार चन्द्रेश शुक्ला,ललिता गुप्ता, कमल पांडेय,देवेन्द्र घोषी,राजू विश्वकर्मा, आशीष तिवारी,विनीत जायसवाल वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही