आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर
भोपाल । डॉ मोहन यादव की सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश में निरंतर अधिकारियों की पद स्थापना अलग-अलग जगह पर की जा रही है वहीं कल ही दो जिले के कलेक्टर और एक जिले के एसपी के अदला-बदली की गई थी वहीं आज वापस से फिर से प्रशासनिक अधिकारियों का फिर बदला करते हुए मध्य प्रदेश के सबसे प्रमुख दो जिले भोपाल और इंदौर में कलेक्टरों के अदला-बदली की गई है जहां पर कौशलेंद्र विक्रम सिंह बने भोपाल कलेक्टर और आशीष सिंह बने इंदौर कलेक्टर बनाया गया है ।
देखें आदेश
मध्यप्रदेश में फिर बदले भोपाल इंदौर के कलेक्टर वही इन IAS को मिला विभाग
Primes Tv गुना
कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस की तबियत बिगड़ी,
जिला अस्पताल के ICU वार्ड में कराया भर्ती,
ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मीटिंग से लौटने के बाद हुए बीमार,
अमनवीर सिंह को किया जा रहा है भोपाल रेफर,
पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के बेटे हैं अमनवीर सिंह,
2013 बैच के IAS अधिकारी,
गुना में बस हादसे के बाद किया था ज्वॉइन बैतूल से
*टीके विद्यार्थी बने जबलपुर रेंज के डीआईजी*
_आरआरएस परिहार बने भोपाल के उप पुलिस महानिरीक्षक_