दैनिक प्राईम संदेश जिला रायसेन
बरेली स्थानीय प्रशासन बौना नाक के नीचे बरेली दिग्विजय परिसर की छत पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर नगर परिषद बरेली ने निर्माण कार्य बंद करने को लेकर तीन बार नोटिस भेजा मगर निर्माण कर रहे माफिया के द्वारा निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा बंद इससे तो यह जान पड़ता है कि बरेली स्थानीय प्रशासन बौना साबित क्यो हो रहा है क्या यह नोटिस कमाई का जरिया तो नही
राजू बैरागी जिला रायसेन
मो.9893672913