नगरीय निकाय पंचायत उप निर्वाचन 2023 उत्तरार्द्व हेतु बैठक सम्पन्न
शहडोल 12 दिसम्बर 2023- नगरीय निकाय पंचायत उप निर्वाचन 2023 उत्तरार्द्व हेतु बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पों की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकाय पंचायत उपनिर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्द्ध के लिये कार्यक्रम प्रसारित किया जा चुका है। जिलांतर्गत सरपंच एवं पार्षद पद का निर्वाचन ईवीएम से कराया जाना है।
बैठक में रिटर्निंग आफिसर श्री नरेन्द्र सिंह धुर्वे, श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।