लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
नगर गैरतगंज में श्री राम कथा का भाव आयोजन
गैरतगंज। नगर गैरतगंज में श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जो की गैरतगंज जनपद ग्राउंड में होगा आगामी 17 दिसंबर से किया जा रहा है जो की पांच दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन होगा दिनांक 17 दिसंबर को कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा नगर में निकाली जाएगी शोभायात्रा नगर के प्राचीन मंदिर राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर ठेका पर हनुमान मंदिर से होती हुई ब्लॉक ग्राउंड पहुंचेगी श्री राम कथा का आयोजन पांच दिवसीय रहेगा 17 दिसंबर 2023 से 21 दिसंबर 2023 संपन्न होगा जिसमें श्री राम कथा वक्ता प्रसिद्ध कथा वाचक डॉक्टर प्रज्ञा भारती जी के श्रीमुख से समस्त नगर वासियों को एवं तहसील गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम वासियों को आनंद में संगीत मय श्री राम कथा का आयोजन किया गया है यह आयोजन नगर के सनातन समिति द्वारा किया जा रहा है
17 दिसंबर 2023 को दोपहर 1:00 बजे से शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकल जा रही है जिसमें नगर के समस्त अखाड़े उपस्थित रहेंगे