शिक्षकों ने दी छात्र छात्राओं को दी बुनियादी शिक्षा की जानकारी, अब खेल- खेल शिक्षा का ज्ञान
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला* *रायसेन*
हासिल कर रहे विधार्थी
रायसेन जिला रायसेन
शिक्षकों ने दी छात्र छात्राओं को दी बुनियादी शिक्षा की जानकारी, अब खेल- खेल शिक्षा का ज्ञान हासिल कर रहे विधार्थी।
शिक्षकों ने दी छात्र छात्राओं को दी बुनियादी शिक्षा की जानकारी, अब खेल- खेल शिक्षा का ज्ञान हासिल कर रहे विधार्थी।
रायसेन।जनशिक्षक सूर्यप्रकाश सक्सेना मसर्रत जहां शहर के शासकीय प्राथमिक शाला शिकारीपुरा का अवलोकन किया । स्कूल में कक्षा दूसरी में टीचर मसर्रत जहां मिशन अंकुर के तहत नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान अंतर्गत छात्रों से गतिविधि कराई जा रही थी ।छात्र -छात्राओं की वर्क बुक की जांच की गई ।छात्र सप्ताह 13 पर कार्य कर रहे थे ।राज्य शासन की मंशा के अनुसार खेल-खेल में बच्चों को कक्षा के अनुरूप उनका स्तर होना चाहिए।इसके लिए शिक्षकों के अवलोकन के समय कक्षा में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा स्वयं के द्वारा निर्मित टी एल एम सामग्री का उपयोग किया जा रहा था। वहीं वर्क बुक पर भी कार्य करते हुए जांच की जा रही थी ।जनशिक्षक सूर्य प्रकाश सक्सेना द्वारा बताया गया कि मेंटिंग ऐप के माध्यम से प्रत्येक जन शिक्षक को ऑनलाइन 15 अवलोकन प्रतिमाह करना अनिवार्य है । इसी क्रम मे शाला के शिक्षकों को सुझाव दिए गए की गतिविधि आधारित शिक्षक एवं बच्चों का उनकी कक्षा के अनुसार स्तर हो वर्क बुक पर नियमित रूप से जांच कर गलतियों में गोला लगाकर सुधार किया जाए। अभिवाभक से छात्रों की वर्क बुक का अवलोकन करते हुए उनके हस्ताक्षर लिए जाए । सभी शिक्षकों से अपनी शाला को ए ग्रेड में लाने के लिए विशेष प्रयास करने का अनुरोध किया।