राठौर क्षत्रिय समाज भेल भोपाल का दिवाली मिलन समारोह संपन्न
भोपाल । राठौर क्षत्रिय समाज भेल भोपाल का 26.11.2023 को काठी जंक्शन में दिवाली मिलन के साथ सामाजिक चर्चाओं के साथ साथ मनोरंजक एवं ज्ञानवर्ध्रक कार्यक्रम आयोजित किये गए l कार्यक्रम में आगामी बर्ष के लिए कार्य योजना तय की गई l उक्त कार्यक्रम में श्री उमेश जी राठौर इंजी एच बी राठौर श्रीं रामप्रकाश जी श्री उदय प्रकाश श्री संजीव जी इंजी सुमित श्री तरुण कुमार प्रमोद कुमार राठौर पत्रकार दिलीप राठौर श्री जगदीश जी राठौर श्री अमित जी एवँ इंजी व्ही पी सिंह राठौर सभी अपने परिवार सहित शामिल हुए उक्त कार्यक्रम में महिलाये एवँ पुरूष राजस्थानी पोशाक में थे कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती मीना एवं व्ही पी सिंह राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया l