शास.पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में 03 दिसम्बर को होगी मतगणना
27 नवंबर 20230
*दैनिक प्राईम संदेश जिला *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला* *रायसेन*
शास.पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में 03 दिसम्बर को होगी मतगणना।
रायसेन, 26 नवम्बर 2023
मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत जिले की चारों विधानसभाओं में 17 नवम्बर को हुए मतदान की मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को रायसेन स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने बताया कि मतगणना हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारियां की जा रही हैं। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना की प्रक्रिया 03 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे प्रारंभ होगी। प्रत्येक विधानसभा हेतु दो मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र सांची, उदयपुरा, भोजपुर हेतु प्रथम कक्ष में ईवीएम से मतगणना हेतु कुल 07 टेबल एवं पोस्टल बैलेट की गणना हेतु कुल 03 टेबल लगाई गई है और कक्ष क्रमांक-02 में ईवीएम से गणना हेतु कुल 11 टेबल लगाई गई है।
सिलवानी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रथम मतगणना कक्ष में ईवीएम से गणना हेतु कुल 07 टेबल एवं पोस्टल बैलेट की गणना हेतु कुल 03 टेबल लगाई गई हैं। सिलवानी विधानसभा के कक्ष क्रमांक-02 में ईवीएम से गणना हेतु कुल 07 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना परिसर एवं कक्ष में मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। मतगणना स्थल में 24 घण्टे शिकायत कंट्रोल रूम संचालित है जिसका सम्पर्क नम्बर 07482299310 है। किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्या होने पर इस नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।