धनबाद
कतरास
जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा के खिलाफ झूठा न्यूज़ चलाने के विषय में
रिपोटर मिलन पाठक
आज दिनांक 25/11/23को अनुज कुमार सिन्हा ने एक लिखीत आवेदन देकर उपायुक्त, अनुमंडल, वरीय आरक्षी अधीक्षक, धनबाद को देकर बिहार आबजर्वर अखबार धनबाद के सम्पादक गणेश मिश्रा के कल दिनांक 24/11/23 को अनुज कुमार सिन्हा को अवैध कोयले की तस्करी में संलिप्त होने के गलत समाचार छापे जाने पर
एसे सम्पादक पर जांचोपरांत कड़ी से कड़ी उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की, और उन्हें ने इस गलत समाचार छापे जाने का खंडन करते हुए कहा की अगर सम्पादक गणेश मिश्रा पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय में सम्पादक गणेश मिश्रा पर अनुज कुमार सिन्हा को कोयले की अवैध तरीके तस्करी का झुठा समाचार छापे जाने के आरोप लगाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।