Breaking News in Primes

बाजार में रंगबिरंगी साड़ियों सहित विवाह सामग्री की खरीदी शुरू, बढ़ी ग्राहकी, गुरुवार को देवोत्थान एकादशी पर जागे देव और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे,शादी किब।

0 125

बाजार में रंगबिरंगी साड़ियों सहित विवाह सामग्री की खरीदी शुरू, बढ़ी ग्राहकी, गुरुवार को देवोत्थान एकादशी पर जागे देव और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे,शादी किब।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

 

 

 

बाजार में रंगबिरंगी साड़ियों सहित विवाह सामग्री की खरीदी शुरू, बढ़ी ग्राहकी, गुरुवार को देवोत्थान एकादशी पर जागे देव और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे,शादी किब।

 

शहनाइयाें की गूंज शुरू होने से पूर्व में चंद दिन शेष, मैरिज गार्डन होटलें धर्मशालाएं बुकिंग

 

रायसेन।गुरुवार से देव प्रबोधनी एकादशी से रायसेन शहर के बाजारों में विवाह के कपड़े साड़ियां और अन्य सुहाग सामग्रियों की खरीददारी शुरू हुई।दिनभर ग्राहकों की भीड़ खरीददारी करते नजर आई।रंग बिरंगी फैंसी नये पैटर्न की साड़ियों की खासी डिमांड रही।साड़ी दुकानदार महेश चंद्र अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, प्रदीप खन्ना साहिल खन्ना,गिरिराज अग्रवाल , राहुल अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकी अब आहिस्ता आहिस्ता बढ़ने लगी है।

 

हम आपको यह बता दें कि पिछले व 5 माह से सोए देव 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी पर जागे। इसके साथ शहनाई गूंजने लगेंगी और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। नवंबर में छह और दिसंबर में शादी के सात शुभ मुहूर्त हैं। 29 जून को श्रीहरि विष्णु योग निंद्रा में चले गए थे। इसी के साथ चातुर्मास शुरू हो गया। इस बार सावन अधिक मास के कारण चातुर्मास चार की जगह पांच माह का था। 23 नवंबर को श्री हरि फिर योग निंद्रा से बाहर आएंगे। इसी के साथ पांच माह से थमी शहनाइयां गूंजने लगेंगी। बाजार में शादियों के सीजन की तैयारियां दिखने लगी हैं, दुकानों में फिर दूल्हे-बारातियों की पगड़ियां सज रही हैं।वहीं मंडप के रेडीमेड खंबे अन्य विवाह, सुहाग सामग्री दुल्हन की सामग्री बिकने लगी है।

 

शहर में दो दर्जन से अधिक मैरिज गार्डन और होटल और धर्मशाला हैं। शादियों का सीजन पास होने से वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए मैरिज गार्डन, हाल, होटलों की बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। बुकिंग कराने के पहले लोग होटलों में अधिक स्पेस और अच्छी लोकेशन देख रहे है। इसी तरह ज्यादातर बड़े केटर्स के यहां बुकिंग हो रही है। कम मुहूर्त होने से ज्यादा बुकिंग हो रही है। जनवरी माह में होने वाली शादियों के लिए भी बुकिंग शुरू हो गई है।

 

नवंबर में छह और दिसंबर में शादी के सात मुहूर्त हैं।

 

16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास में विवाह बंद रहेंगे। 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर स्वयंसिद्ध अबूझ विवाह मुहूर्त रहेगा व 23 नवंबर गुरुवार को तुलसी सालिग्राम विवाह पूरे विधि विधान पूजन से किया।

 

आयोजकों-संचालकों में उत्साह।

 

शादियों को देखते हुए मेरिज.बैंक्वेट हॉल.भवनों तथा गार्डन-होटल संचालकों और आयोजकों में जबरदस्त उत्साह है। लोग शादियों की तैयारी में जुटे हैं। सोने,चांदी के आभूषण, राजस्थानी लहंगा.चुन्नी, साड़िया और अन्य परिधान सहित बर्तन, फर्नीचर की खरीद जारी है। मेंहदी, हल्दी, सगाई, पाणिग्रहण संस्कार और अन्य कार्यक्रम होंगे। कई जगह यह काम ईवेंट कम्पनियों ने संभाल रखा है। जिससे जिले इवेंट कंपनियों, डेकोरेटर्स की पूछपरख भी बढ़ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!