मतदान सम्पन्न कराकर देर रात तक लौटे मतदान दलों का पुष्प
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
वर्षा के साथ हुआ स्वागत
कलेक्टर के निर्देशानुसार मतदान दलों के लिए की गईं थी अल्पाहार सहित समुचित व्यवस्थाएं।
मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत रायसेन जिले में 17 नवम्बर को मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान दलों द्वारा मतदान संपन्न कराने के पश्चात जिला मुख्यालय रायसेन में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए मतदान सामग्री वापसी केन्द्र पहुंचने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने मतदान दलों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। देर रात तक मतदान दलों का आने का सिलसिला जारी रहा। कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार मतदान कराकर वापस लौट रहे दलों के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में अल्पाहार सहित समुचित व्यवस्थाएं की गईं थीं। मतदान दल भी की गई व्यस्थाओं से खुश नजर आए और उन्होंने व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
जिले में विधानसभा निर्वाचन हेतु चारों विधानसभाओं उदयपुरा, भोजपुर, सांची और सिलवानी में बनाए गए कुल 1226 मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ।