बैतूल की पांचों विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 73.96 प्रतिशत मतदान
बैतूल। बैतूल विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम पांच बजे तक जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर 73.96 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अब मतदान के लिए एक घंटे का समय शेष रह गया है। कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार अब भी लगी हुई है।
बैतूल की पांचों विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे तक मतदान की स्थिति–
आमला 130- 73.27 प्रतिशत
बैतूल 131- 76.44 प्रतिशत
भैसदेही 133- 73 प्रतिशत
घोड़ाडोंगरी 132- 69.11 प्रतिशत
मुलताई 129- 78.45 प्रतिशत
बढ़चढ़कर ले रहे हैं मतदान में हिस्सा
मतदाताओं का मतदान के प्रति रूझान देखने से लग रहा है कि इस विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव से भी ज्यादा मतदान हो सकता है। मतदान के लिए जहां पुरूष-महिला मतदाताओं की संख्या अच्छी रही। इसके अलावा युवाओं में भी मतदान के प्रति उत्साह देखा गया। बुजुर्ग पं. आर. एस. द्विवेदी 85 वर्ष ने सुबह 7 बजे जाकर किया मतदान किया ।
आदर्श और पिंक मतदान केंद्र बनाए
मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चुनाव आयोग ने हर विधानसभा में आदर्श मतदान केंद्र और पिंक मतदान केंद्र बनाए हैं। इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सुविधाएं भी दी गई हैं। बैतूल शहर में महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया। जिसका आकर्षक डेकोरेशन भी किया गया। यहां पर दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर, मतदाताओं को बैठने के लिए सोफे और कुर्सी, पेयजल, पुष्प गुच्छ से स्वागत आदि करने की व्यवस्था की गई थी।युवा मतदाता रेशमा खान सोनल पाटील हनी खुराना मनीषा मिश्रा आदि ने बताया कि मतदान कर हमने अपना राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निभाया।