स्वास्थ मंत्री डा प्रभुराम चौधरी विधायक।
भाजपा सरकार के मंत्रियों और
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है पहले रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र पटवा का विरोध देखने को मिला है ।
तो वही अब भाजपा के मंत्री वर्तमान विधायक प्रभुराम चौधरी का विरोध देखा जा रहा है
करणी सेना के लोगो का कहना है के हमारे साथ हुए छल को लेकर सवाल कर रहे है।
आज करणी सैनिको के द्वारा सांची विधानसभा (रायसेन) के भाजपा प्रत्याशी डाक्टर प्रभुराम चौधरी जी से राजपूत समाज के द्वारा सर्व समाज को साथ लेकर जो दोनों आंदोलनो मे विश्वाशघात हुआ।
उसको लेकर सवाल जबाब किये गये तो प्रभुरम चौधरी संतुष्ट जवाब नही दे पाए उनके सवालों से बचते नजर आए इसको लेकर मंत्री वर्तमान विधायक प्रभुराज चौधरी का विरोध किया गया
इन गावों में हुआ विरोध मुंगावली , सुंड, मऊ ,पथराई जैसे गांव में विरोध किया गया