धनबाद के वरिय पुलिस अधीक्षक महोदय के छवी को धूमिल कर रहे है राजनितिक नेता ।
रिपोर्टर मिलन पाठक
अखिल भारतीय पिछडा वर्ग संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा की धनबाद जिला के इमानदार वरिय पुलिस अधीक्षक महोदय धनबाद जिला मे कोयला माफियाओ से लेकर लोहा माफियाओ और अपराधीयो पर लगा रहे है लगाम लेकीन कुछ राजनितिक दल के नेता वरिय पुलिस अधीक्षक महोदय का छवी को धूमिल करने मै लगे हुए है जैसे की आज बाघमारा विधायक एमएसपी महोदय पर लगा रहे है आरोप की धनबाद एसएसपी कोयला माफियाओ और लोहा माफियाओ और अपराधीयो को दे रहे संरक्षण पर मै उनके ब्यान की कडी निंदा करता हु । भाजपा की जब सरकार थी तब बाघमारा मे गुंडा गर्दी चरम सिमा पर था कभी विधायक झारखाणड सरकार पर आरोप लगाये है तो कभी धनबाद एसएसपी पर आरोप लगाते है मै माननीय मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह करता हु की विधायक जी पर जितना भी केस दर्ज है सभी केस को ऑपेन किया जाए और उचित कार्रवाई करने का कृप्पा करेगे ।