Breaking News in Primes

जिला चैंबर ने 01नवंबर से बेमियादी बंदी की घोषणा..धनबाद पुलिस ने व्यवसायियों से की अपील, बंदी नहीं करें,भयमुक्त होकर व्यवसाय करें..10 घंटे में मिलेगा रिजल्ट

0 264

धनबाद

*जिला चैंबर ने 01नवंबर से बेमियादी बंदी की घोषणा..धनबाद पुलिस ने व्यवसायियों से की अपील, बंदी नहीं करें,भयमुक्त होकर व्यवसाय करें..10 घंटे में मिलेगा रिजल्ट..*

 

रिपोर्टर मिलन पाठक

 

धनबाद में लगातार व्यवसाई को गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम से रंगदारी के लिए मिल रही धमकी और शनिवार को पार्ट्स कारोबारी के ऊपर जानलेवा हमला के विरोध में प्रदर्शन के बाद बुधवार 01नवंबर से धनबाद के व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है ।

 

जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बैंक मोड़ में बैठक कर बंद को सफल बनाने पर चर्चा की । ब पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने भी नैतिक समर्थन दिया है ,वही आईएमए और ड्रग एसोसिएशन ने हड़ताल में अपना समर्थन दिया है.. धनबाद जिला मारवाड़ी मंच के अलावा अन्य दूसरे संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है।

 

वही व्यापारियों ने धनबाद के सांसद, विधायक से समर्थन की अपील की है , वही जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा की लगातार जिले के कारोबारियों को धमकी मिल रही है और व्यापारियों से रंगदारी की मांग की जा रही है । बुधवार से व्यापारी बंद अपनी अपनी दुकान बंद रखेंगे और अब व्यापारियों को सिर्फ सुरक्षा चाहिए..और भय मुक्त वातावरण और कुछ नहीं …

 

इधर धनबाद पुलिस की ओर से डीएसपी मुख्यालय 01 सह प्रवक्ता अमर पांडेय ने व्यवसायियों और आम लोगों से की अपील करते हुए कहा कि आप बंदी नहीं बुलाएं भयमुक्त होकर व्यवसाय करें.. ..

 

उन्होंने कहा कि आगले 10 से 12घंटे में पुलिस रिजल्ट देगी…पुलिस अपराधियों के वित्त पोषक , संरक्षक तक पहुंची गई है..बैंक मोड़ कांड का जल्द उद्भेदन किया जायेगा.. डीएसपी अमर पांडेय ने व्यवसायियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस आम लोगो की सुरक्षा को लेकर हमेशा तत्पर है..पहले भी पुलिस ने कई कांडो का उद्भेदन किया है..

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!