24 घंटे में थाना सतलापुर पुलिस ने चोरी गया लोडिंग चार पहिया
*दैनिक प्राईम संदेश जिला *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
वाहन को किया सागर से बरामद
मध्यप्रदेश।रायसेन।
अक्टूबर 25, 2023
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप ।रायसेन।
रायसेन जिले के औद्योगिक थाना सतलापुर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी नगर जानी को रोकने माल मशरूम का बरामद की एवं फरार अपी उपयोग की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तार तब भी में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शिवाला के कुशल निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन व एसडीओपी ओबेदुल्लागंज विकास कुमार पांडे के नेतृत्व में थाना प्रभारी सतलापुर निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर व उनकी टीम को सतलापुर क्षेत्र से चोरी हुए चार पहिया लोडिंग वाहन को जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
घटना का विवरण
23 अक्टूबर को फरियादी विनोद राय निवासी सतलापुर द्वारा उसका चार पहिया लोडिंग गाड़ी टाटा इंट्रा व्ही 30 क्रमांक एमपी 04
G B 7805 भार्गव ट्रेडर्स सतलापुर से किसी अज्ञात चोर द्वारा कीमती करीब 9 लख रुपए का चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सतलापुर में अपराध क्रमांक 452 बाते 23 धारा 779 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
चोरी गई वहां टाटा इंट्रा की बरामद की एवं अज्ञात चोर की घर पड़ हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेह ही दीवान आदिवासी सुर पिता गोटी राम निवासी महूना गुर्जर थाना बेगमगंज जिला रायसेन को चिन्हित कर ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी व चोरी गए लोडिंग चार पहिया वाहन की तलाश पतासी कर आरोपी का पीछा करते हुए चोरी गया चार पहिया वाहन एमपी 04 GB 7805 कीमत 9 लाख का आरोपी के ठिकाने ग्राम कॉलोनी थाना नरयावली जिला सागर पर रेड कर बरामद किया गया पुलिस की रेट कार्रवाई के दौरान आरोपी दीवान आदिवासी फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
वाहन को जप्त करने में इनकी रही सराहनी भूमिका
चोरी गए माल मशरूम का को बरामद करने में थाना औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर सहायक उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह सहायक उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह की अहम भूमिका रही।