घोड़ाडोंगरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन
मुहूर्त वाला पर्चा भरा, 27 को कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में फिर नामांकन भरेंगे
प्रत्याशी
बैतूल जिला ब्यूरो रेशमा खान
बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल उईके ने बुधवार काे शाहपुर में अपना नामांकन दाखिल किया। यह नामांकन उन्हाेंने मुहूर्त को ध्यान में रखकर किया है। 27 अक्टूबर को वे फिर से अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर दूसरी बार पर्चा दाखिल करेंगे।
जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वाग्द्रे की मौजूदगी में उन्होंने तय मुहूर्त 12 बजकर 10 मिनट पर नामांकन दाखिल किया। शिवनाथ यादव उनके प्रस्तावक बने। उनके साथ पूर्व मंत्री प्रताप सिंह, नरेंद्र महतो, हेमंत पगारिया, अशोक राठौर, दिनेश गोयल बटनु पटेल, विजय आर्य, नेकराम यादव, पहलवान सिंह और धर्मेंद्र शुक्ला थे। जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता हेमंत पगारिया ने बताया कि उईके ने मुहूर्त वाला नामांकन दाखिल किया है। 27 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनसभा है। उईके सभा स्थल से ही कार्यकर्ताओं के साथ वे जुलूस की शक्ल में एक और नामांकन दाखल करने जाएंगे।